डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. चौथे टेस्ट की पिच के लिए उम्मीद की जा रही है कि यह इंदौर जैसी नहीं होगी. अहमदाबाद में प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह पर उमेश यादव को मौका मिला था. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट बेहद अहम है. सीरीज जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के प्रवेश के लिए यह जीत जरूरी है.
मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के पास सीरीज के लिए उपलब्ध विकल्पों में मोहम्मद शमी सबसे अनुभवी हैं. शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही है. चौथे टेस्ट मैच के साथ ही शमी 3 वनडे के लिए भी टीम में शामिल हैं. मोहम्मद सिराज को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने तीनों टेस्ट मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: सीरीज हार के डर से बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, भारत पर लगाया चालाकी करने का आरोप
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर रिवर्स स्विंग की है उम्मीद
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सूखी मिट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है. इस पिच पर रिवर्स स्विंग का फायदा मिल सकता है. ऐसे में मोहम्मद शमी की वापसी टीम में हो सकती है. साथ ही इस सीरीज में शमी सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं. भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से आगे है और चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अगर जीतती है तो सीरीज जीतने के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ हॉटनेस में देती है अनुष्का-नताशा को मात, शादी के लिए कबूल किया था इस्लाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Aus Test: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की, तूफानी गेंदबाज के सामने घुटने टेकेगी ऑस्ट्रेलिया