भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जिसका आगाज 22 नंवबर 2022 से हुआ था. हालांकि इसका आखिरी मुकाबला यानी 5वां टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है और एक मैच ड्रॉ रहा है. सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के माने, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट से मिचेल स्टार्क बाहर हो सकते हैं. हालांकि इसपर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है. स्टार्क के खेलने या ना खेलने का फैसला गुरुवार को लिया जाएगा या सिडनी टेस्ट की सुबह ही पता लगेगा कि स्टार्क खेलेंगे या नहीं. ऐसे में अगर स्टार्क सिडनी टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रॉ कराने के लिए खास मौका होगा.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
आपको बता दें कि अगर सिडनी टेस्ट से मिचेल स्टार्क बाहर होते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस उनके रिप्लेसमेंट में ब्यू वेब्स्टर, शॉन एबट और जाय रिचर्डसन में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. हालांकि जोश हेजवुड पहले से ही चोटिल चल रहे हैं. लेकिन अगर वो सिडनी टेस्ट से पहले फिट हो जाते हैं, तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है.
मिचेल स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 4 मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं, जिसमें से एक बार उन्होंने पंजा खोला है. हालांकि अगर पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें, तो स्टार्क ने अब तक कुल 59 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं स्टार्क मेलबर्न टेस्ट में फीके नजर आए थे और कुछ कमाल नहीं कर सके थे.
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal के साथ हुआ धोखा! अंपायर के गलत फैसले पर छिड़ा विवाद, हार की कगार पर टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे मिचेल स्टार्क? जानें पूरा मामला