डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test Series) टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. भारत में फैंस इस रोमांचक सीरीज का लुत्फ लेने के लिए बेकरार हैं. टेस्ट में रैंकिंग की बादशाहत के साथ दोनों ही देशों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह मुकाबला बेहद अहम है. इस सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण देखने के लिए सारी डिटेल यहां मौजूद है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब हो रही है?
Ind Vs Aus Test सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: मैदान के बाहर ही ऑस्ट्रेलिया ने हारी आधी जंग, जोश हेजलवुड के बाद यह खतरनाक ऑलराउंडर भी चोटिल

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाने वाला है? 
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगा. 

Ind Vs Aus Test Series का लाइव प्रसारण कहां कहां देख सकते हैं? 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर हिंदी-अंग्रेजी कमेंट्री के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल या लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं? 
मोबाइल और लैपटॉप पर भी इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पहले बने सेलेक्टर और अब क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, ऐसा नमूना पाकिस्तान छोड़ और कहां मिलेगा?

पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (India Test squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज के लिए  (AUS Test squad)
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus live streaming when where to watch india vs australia 1st test series live rohit sharma virat kohli
Short Title
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, यहां देखेंगे लाइव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs Aus Test Live Streaming
Caption

Ind Vs Aus Test Live Streaming

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, यहां देख पाएंगे लाइव घमासान