डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिहाज से निर्णायक है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 45 विकेट के अंदर 5 विकेट गिर गए. कप्तान रोहित शर्मा को एक ही ओवर में दो जीवनदान भी मिले लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके. टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना सकी.
IND vs AUS 3rd Test Live updates
पहले दिन का खेल खत्म
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पर 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है. उन्होंने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं और चारों विकेट जडेजा के नाम रहे हैं.
जडेजा का इंदौर में भी कमाल जारी
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने स्मिथ को भी 26 के स्कोर पर आउट किया. वह अभी तक 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
जडेजा ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन
मार्नस लाबुशेन को आखिरकार जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. वह 31 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 1 और उस्मान ख्वाजा 54 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचा दिया है. रोहित शर्मा को जल्द से जल्द इस जोड़ी का तोड़ ढूंढ़ना होगा.
टी तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 71 रन
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन अपनी टीम को सधी शुरुआत दे चुके हैं और टी तक 71 रन बना लिए हैं.भारतीय टीम को जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा.
उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने संभाली पारी
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने पारी संभाल ली है. दोनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार पहुंच गया है. भारत को दबाव बनाने के लिए जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा.
रवींद्र जडेजा ने दिलाी पहली सफलता
ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा और ट्रेविस हेड सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. हेड को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा.
109 रनों पर खत्म हुई भारत की पारी
मोहम्मद सिराज के रन आउट होने के साथ ही भारत की पारी भी खत्म हो गई है. पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 109 रन ही बना सकी और किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक का आंकड़ा नहीं छुआ.
उमेश यादव आउट
तेज गेंदबाज उमेश यादव ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं और आज उनसे उम्मीदें भी थीं. हालांकि 17 रन बनाकर वह पवेलियन लौट चुके हैं.
भारत के 100 रन पूरे
8 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. अक्षर पटेल और उमेश यादव से इस पार्टनरशिप को दूर तक ले जाने की उम्मीद है.
अश्विन ने भी किया निराश
रविचंद्न अश्विन अच्छी-खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन आज वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. 88 रनों के स्कोर पर भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं.
KS Bharat भी आउट
विकेटकीपिंग से प्रभावित करने वाले केएस भरत अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इंदौर टेस्ट में भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली के रूप में गिरा छठा विकेट
टीम इंडिया को विराट कोहली से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह जमने के बाद भी कमाल नहीं दिखा पाए और 70 रन के कुल स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है. 52 गेंदों में कोहली ने 22 रन बनाए.
विराट कोहली और केएस भरत ने संभाला मोर्चा
क्रीज पर अब विराट कोहली और केएस भरत मौजूद हैं. दोनों टीम इंडिया के स्कोरकार्ड को आगे बढ़ा रहे हैं और दबाव में भी संयम के साथ बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्द से जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की है. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 68 रन पर पहुंचा.
बिना खाता खोले लौटे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इंदौर टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. कुहेनमैन की गेंद पर बोल्ड हुए.
रवींद्र जडेजा भी आउट
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी क उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. हैं. नाथन लायन की गेंद पढ़ने में चूके और विकेट गंवा दिया.
चेतेश्वर पुजारा फिर हुए असफल
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंदौर में भी नहीं चला और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. नाथन लायन ने लिया पुजारा का विकेट. अब क्रीज पर विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा.
Pujara dismissed for 1.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2023
शुभमन गिल भी हुए फेल
कुहेनमैन को मिली दूसरी सफलता, 21 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को चलता किया. भारत का दूसरा विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर गिरा.
भारत को पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को लगा पहला झटका, कुहेनमैन ने बनाया शिकार. 27 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. कप्तान ने बनाए सिर्फ 12 रन.
भारतीय टीम की पारी शुरू
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की है. दोनों से आज के मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. ऑस्स्ट्रेलिया को विकेट की तलाश.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: शुभमन गिल को मिला प्लेइंग 11 में मौका, ट्विटर पर केएल राहुल के खिलाफ हो गई मीम्स की बरसात
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मैथ्यू कुनमन.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
3RD TEST. India XI: S Gill, R Sharma (c), C Pujara, V Kohli, S Iyer, S Bharat (wk), A Patel, R Ashwin, R Jadeja, U Yadav, M Siraj. https://t.co/xymbrIdO60 #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
- मोहम्मद शमी की जगह पर उमेश यादव को प्लेइंग 11 में मौका.
-भारतीय टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला. केएल राहुल की जगह पर शुभमन गिल को मिला प्लेइंग 11 में मौका.
टीम इंडिया पहुंची इंदौर क्रिकेट ग्राउंड, तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें ग्राउंड पहुंच चुकी हैं. 9 बजे टॉस होगा.
Game face 🔛#TeamIndia ready to roar in Indore 👍 👍#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/576FggVFDr
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
- इंदौर के पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन यहां जोरदार रहा है.
- टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज जीत लेगी और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट भी पक्का कर लेगी.
- इंदौर टेस्ट में भी पिच को लेकर बवाल बढ़ गया है. पहले चर्चा थी कि लाल मिट्टी की पिच है जबकि अब खबर है कि पिच लाल और काली मिट्टी दोनों की है. ऊपरी परत लाल मिट्टी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले दिन जडेजा के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलिया, सिर्फ 47 रन की मिली बढ़त