डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला) पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में जीत चुकी है और अब दिल्ली में भी वो जीत के मजबूत इरादे से ही उतरी है. 

IND vs AUS Delhi Test Live Updates: पढ़ें लाइव अपडेट्स
 

रोहित और राहुल को दिखाना होगा दम

रोहित शर्मा और के एल राहुल ने मैच के आखिरी 9 ओवर आराम से खेले. दोनों ने अपना विकेट नहीं खोया और नाबाद पवेलियन लौटे. रोहित ने 13 और राहुल ने 4 रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है और अभी वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 242 रन पीछे है.
 
टीम इंडिया की पारी शुरू

भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतर आए हैं. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 263 रन, हैंड्सकॉम्ब रहे नॉट आउट

ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 263 रन के स्कोर पर रोक दिया है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 और अश्विन व जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने सर्वाधिक 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 और कमिंस ने 33 रन बनाए.

शमी ने लिया नेथन लॉयन से बदला

मोहम्मद शमी ने नेथन लॉयन (10 रन) को आउट कर न सिर्फ अपना तीसरा विकेट लिया बल्कि अपना बदला भी पूरा कर लिया. लॉयन ने शमी के एक ही ओवर में दो करारे चौके लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 9 विकेट पर 262 रन है. पीटर हैंड्सकॉम्ब (72 रन) अभी भी क्रीज पर हैं.

जडेजा ने लिए एक ही ओवर में दो विकेट

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 33 रन पर आउट किया और इसी ओवर की आखिरी गेंद में टॉड मर्फी को भी 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कमिंस ने अच्छी पारी खेली है, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया अभी 227 रन तक पहुंच सकी है.

पीटर हैंड्सकॉम्ब के 50 रन पूरे, कमिंस भी क्रीज पर जमे

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ख्वाजा के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी भी शून्य पर आउट हो गए थे. अभी क्रीज पर हैंड्सकॉम्ब का साथ कप्तान पैट कमिंस (30 रन) पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं.

ख्वाजा को जडेजा ने भेजा पवेलियन

भारतीय टीम को जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जम कर खेल रहे ख्वाजा को आउट कर दिया है. उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली. 

पिटर हैंड्सकम्ब और ख्वाजा ने संभाली पारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी को पिटर हैंड्सकम्ब और ख्वाजा ने संभाल लिया है. दोनों के बीच 50 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. 

ट्रेविस हेड को शमी ने किया आउट

भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. लंच के बाद भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने सफलता दिलाई है. इस पारी में उनकी ये दूसरी विके है. हेड 12 रन बनाकर आउट हुए. 

स्मिथ बिना खाता खोले आउट

रवि अश्विन ने स्टीव स्मिथ को भी पवेलयन की राह दिखा दी है. स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी गेंद पर ही विकेटकीपर भरत को कैच थमा बैठे. 

अश्विन ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन

भारतीय टीम को दूसरी सफलता लाबुशेन के रूप में मिली है. रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया. 

दिल्ली में भी नहीं चला वार्नर का बल्ला

वार्नर और उस्मान ख्वाजा की साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ दिया है. उन्होंने वार्नर को भरत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 50 रन बना लिए हैं, वार्नर 15 रन बनाकर आउट हुए तो ख्वाजा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुशेन उनका साथ देने आए हैं. 

सिराज के अंगूठे में लगी चोट

- मोहम्मद सिराज की तेज बाउंसर ने डेविड वॉर्नर को घायल कर दिया. काफी देर तक मैच रुक गया. वॉर्नर की कोहनी में गेंद लगी और वो काफी दर्द में नजर आए.

- ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट में सधी शुरुआत की है. ख्वाजा तेजी से रन बना रहे हैं. भारत के लिए चिंता की बात ये है कि सिराज के अंगूठे में चोट लग गई है. 

- डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में आउट होते-होते बचे हैं. मोहम्मद शमी की गेंद पर वो बुरी तरह बीट हुए और उन्हें सिर्फ डीआरएस ने बचाया है.

- ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

- ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

- ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बल्लेबाजी

पैट कमिंस ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. 

- टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने इसी को लेकर उनका एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है. 

- दोनों टीमें टॉस के लिए तैयार हैं. मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होना है. फैंस के बीच अभी से गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus live score updates 2nd test india vs australia delhi test rohit sharma virat kohli border gavaskar
Short Title
India vs Australia Live updates: दिल्ली में पहले दिन ही निकला कंगारुओं का दम, 6
Article Type
Language
Hindi
Authors
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS Border Gavaskar Trophy second test
Caption

IND vs AUS Border Gavaskar Trophy second test

Date updated
Date published
Home Title

India vs Australia Live: कल होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, 242 रन अभी भी पीछे