डीएनए हिंदी: केएल राहुल (KL Rahul Form) की फॉर्म कहीं खो गई है और अब वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. तीसरे टेस्ट (Ind Vs Aus 3RD Test) से पहले समय निकालकर वह मेरठ की बैट फैक्ट्री पहुंचे. बल्ला निर्माता कंपनी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब फैंस इस पर भी मजे ले रहे हैं. हालांकि कुछ समर्थकों ने उनकी तारीफ की और उम्मीद जताई है कि वह जल्द वापसी कर लेंगे. जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके खूब मजे ले रहे हैं. 

KL Rahul की तस्वीरें शेयर की SG Factory ने 
एसजी फैक्ट्री से भारत के कई नामचीन बल्लेबाज अपना बल्ला लेते हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी अपना बल्ला यहीं से बनवाते हैं. एसजी फैक्ट्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर के अश्लील सेलिब्रेशन के सपोर्ट में कूदीं पत्नी, शाहीन शाह अफरीदी को खूब सुनाया

हालांकि कुछ फैंस ने कंपनी मालिकों को सलाह दी है कि यह यही समय नहीं है और उन्हें वीडियो नहीं डालना चाहिए था.

इस यूजर ने सलाह दी है कि विज्ञापन के लिए अभी इसे शेयर करना ठीक नहीं था.

यह भी पढ़ें: सीधी गेंद पर भी बोल्ड मार सकते हैं राशिद खान, देखें कैसे उन्होंने जेसन रॉय के होश के साथ उड़ाए उनके स्टंप

इस यूजर की चिंता कुछ और ही है लेकिन बात में तो दम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND VS AUS KL Rahul Visits Bat Factory amid poor fans trolls badly india vs australia 3rd test
Short Title
खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए खास जगह पहुंचे केएल राहुल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL Rahul Visits SG Factory Ind Vs Aus 3RD Test
Caption

KL Rahul Visits SG Factory Ind Vs Aus 3RD Test

Date updated
Date published
Home Title

खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए खास जगह पहुंचे केएल राहुल, फैंस ने कर दिया उस पर भी ट्रोल