डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test Series) का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले जयदेव उनादकट को रिलीज कर दिया है. उनादकट अब सीधे रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए रवाना होंगे. पश्चिम बंगाल और सौराष्ट्र के बीच यह फाइनल खेला जाना है. उनादकट सौराष्ट्र की घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. जयदेव नागपुर में खेले गए टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनके दिल्ली प्लेइंग 11 में भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.
Ranji Final में सौराष्ट्र की ओर से खेलेंग उनादकट
जयदेव उनादकट सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेंगे. सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 4 विकेट से हराया है. बंगाल ने पिछले साल की चैंपियन मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से लंबे समय बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला था. हालांकि अब दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे और रणजी मैच खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak Live Score: पाकिस्तान को पहला झटका, दीप्ति शर्मा ने जवेरिया को पवेलियन भेजा
ईडन गार्डंस में खेला जाएगा रणजी फाइनल
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया था. सौराष्ट्र की टीम के लिए अच्छी खबर है कि उनादकट की वापसी हो रही है. रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से माना जाता है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करते हैं क्योंकि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए यह एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म भी है.
यह भी पढ़ें: NZ Vs Eng Test: न्यूजीलैंड को घर में हराने के लिए तैयार है बेन स्टोक्स ब्रिगेड, जानें पूरा शेड्यूल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Aus: दिल्ली टेस्ट से पहले BCCI ने इस खिलाड़ी को कर दिया रिलीज, जानें क्या है वजह