डीएनए हिंदी: फिटनेस की समस्या से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Fitness) अब जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. एनसीए में उन्होंने नेट्स पर बॉलिंग प्रैक्टिस की है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी गई है लेकिन बुमराह तीसरे टेस्ट में टीम से जुड़ सकते हैं. 4 टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच की भी सीरीज होगी.
NCA में बुमराह ने शुरू की प्रैक्टिस
जसप्रीत बुमराह फिलहाल रीहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है बुमराह की चोट और फिटनेस से जुड़ी सारी चिंताएं अब खत्म हो गई हैं. उन्होंने एनसीए के नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में तीसरे मैच से पहले वह टीम से जुड़ सकते हैं. चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेज भी अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं. फिटनेस की वजह से ही बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill क्यों मार रहे खुद को थप्पड़ पर थप्पड़, Ishan Kishan का क्या है इसमें रोल, देखें वीडियो
रोहित शर्मा ने भी तीसरे टेस्ट में लौटने की जताई थी उम्मीद
कप्तान रोहित शर्मा ने भी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि बुमराह को लेकर निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले वापसी कर लेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है और फिलहाल बेंगलुरु में ठहरी हुई है जबकि भारतीय टीम नागपुर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: महासंग्राम से पहले कंगारू टीम कर रही मस्ती, किसी ने लिया रसगुल्ले का मजा तो कोई बना रहा कॉफी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया हो जाए सावधान! टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह से फिट हुआ यह प्लेयर