India vs Australia Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया है. शारजाह में रविवार (13 अक्टूबर) को खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में उसने भारत को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की इस महिला टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल की रेस से बाहर किया था.
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत को अब पाकिस्तान से उम्मीद करनी होगी कि वो 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर कर दे. अगर पाकिस्तानी टीम सोमवार को न्यूजीलैंड को हरा देती हो तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे.
हरमनप्रीत की फिफ्टी बेकार गई
152 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक लगाकर क्रीज पर थीं. ऐसे में यह मुमकिन लग रहा था, लेकिन उन्हें 20वें ओवर में सिर्फ 2 गेंद खेलने को मिली और भारतीय टीम लक्ष्य से दूर रह गई. हरमनप्रीत 47 गेंद में 6 चौके की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं दीप्ति शर्मा ने 25 गेंद में 29 रन की पारी खेली. ओपनर शेफाली वर्मा ने तेज 20 रन बनाए, मगर अच्छी शुरुआत को वह एक बार फिर बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यू और ऐनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके.
एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रेणुका सिंह ने तीसरे ओवर में लगातार दो झटके दिए. रेणुका ने बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था. हालांकि इसके बाद ग्रेस हैरिस (41 गेंद में 40) और कप्तान तालिया मैक्ग्रा (26 गेंद में 32) ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली. इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद एसिस पेरी ने 23 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए रेणुका के अलावा दीप्ति ने भी दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने चला बड़ा दांव, इस दिग्गज के हाथ में फिर से सौंपी टीम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा टीम इंडिया का सपना, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से किया बाहर!