डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से फैंस की सांसे रुक गई थीं. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. आखिरी 4 गेंद में भारत को तीन रन चाहिए था लेकिन लगातार तीन बल्लेबाजों के आउट होने से मैच फंस गया. आखिरी गेंद का सामना करने के लिए सामने रिंकू सिंह थे और उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. रिंकू सिंह 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यहां पढ़ें IND vs AUS का Updates

विशाखापट्टनम में भारत ने जीता मुकाबला

80 रन बनाकर आउट हुए सूर्या

भारतीय टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 14 गेंदों में 15 रन की जरूरत है और सूर्या 80 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. 

जीत से 20 रन दूर भारत

सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 17 ओवर में ही 189 रन बना लिए हैं और सिर्फ 4 विकेट गिरे हैं. उनके साथ रिंकू सिंह 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 20 रन चाहिए और गेंद बची हैं 18. सूर्या 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

सूर्या ने 29 गेंद में ठोक दिया अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शुरुआत में जल्दी दो विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आने वाले सूर्या ने शुरू से ही आक्रामक पारी खेली और तीन छक्के और 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 14 ओवर में भारत ने 144 रन बना लिए हैं. सूर्या 55 और तिलक वर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

ईशान किशन 58 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया की पारी को संवारने के बाद ईशान किशन एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट खो बैठे. वह 39 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 135 रन बना लिए हैं और अब 7 ओवर का खेल बचा है. 

भारत का स्कोर 100 के पार

10 ओवर में भारत ने दो विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 30 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए अब बचे हुए 10 ओवर 103 रन बनाने होंगे. 

भारत ने 6 ओवर में बनाए 63 रन

सूर्या की आतिशी बल्लेबाजी और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 6 ओवर में 63 रन बना लिए हैं. सूर्या 15 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद हैं तो ईशान 19 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारतीय टीम को लगा पहला झटका

टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई लेकिन उसी ओवर की 5वीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड बिना कोई गेंद खेले रनआउट हो गए. भारतीय टीम ने दो ओवर में 12 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 7 गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं तो यशस्वी जायसवाल ने 5 गेंदों में 11 रन ठोक दिया है. 

भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य

जोश इंगलिस के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208 रन ठोक दिए हैं. भारत के लिए मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन दिए और सबसे किफायती साबित हुए. प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को एक एक सफलता मिला तो स्टीव स्मिथ रन आउट हुए. 

जोश इंगलिस 110 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम आखिरकार जोश इंगलिस को आउट करने में सफल रही है. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 110 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर में 184 रन बना लिए हैं. 

भारतीय टीम को मिली दूसरी सफलता

भारतीय टीम ने दूसरी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में हासिल की है. स्मिथ 52 रन बनाकर रनआउट हुए. 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बना लिए हैं और दो विकेट गिर गए हैं. जोश इंगलिस 98 और मार्कस स्टोयनिस 1 रन बनाकर नाबाद हैं. 

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 150 के पार

भारतीय टीम के गेंदबाजों को कंगारुओं ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी कूटना जारी रखा है. जोश इंगलिस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट के नुकसान पर 160 के पार पहुंचा दिया है. इंगलिस 94 और स्मिथ 52 रन बनाकर नाबाद हैं. 

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 83 रन

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं और कंगारुओं ने एक विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं. जोश इंगलिस 44 और स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत में मिली पहली सफलता, मैथ्यू शॉर्ट आउट

भारतीय टीम को रवि बिश्नोई ने पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड मारा. शॉर्ट 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं. अब क्रीज पर जोश इंगलिस और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

 मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा. 

भारत की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा. 

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस पिच पर 180 रन का स्कोर बनाकर मैच जीता जा सकता है. 

6.30 बजे होगा मैच के लिए टॉस

विशाखापट्टमन में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए टॉस 6.30 बजे होगा और मैच 7 बजे शुरू होगा. 

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन और एरोन हार्डी.

भारत की 15 सदस्यीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus highlights suryakumar yadav mathew wade india beat australia rinku singh travis head
Short Title
विशाखापट्टनम ने सूर्या का गरजा बल्ला, रिंकू ने कंगारूओं के मुंह से छीन ली जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus live score updates suryakumar yadav mathew wade india vs australia live rinku singh travis head
Caption

ind vs aus live score updates suryakumar yadav mathew wade india vs australia live rinku singh travis head

Date updated
Date published
Home Title

विशाखापट्टनम ने सूर्या का गरजा बल्ला, रिंकू ने कंगारूओं के मुंह से छीन ली जीत

Word Count
1051