टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की क्लास लगा दी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं. हालांकि गंभीर का पेट सिर्फ सवालों के जवाब देने से नहीं भरा और उन्होंने पोंटिंग की जमकर लताड़ भी लगा दी है. हालांकि इस बात का कनेक्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा से है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म को लेकर कहा था कि "मैंन पिछले दिनों विराट कोहली के आंकड़े देखें, जहां मुझे दिखा कि विराट ने पिछले 5 साल से सिर्फ दो-तीन टेस्ट शतक लगाए हैं. ये मुझे बिल्कुल भी ठीक नहीं लगा और अगर ये आंकड़े बिल्कुल सही हैं, तो ये चिंता की बात है."

पोंटिंग के इस कमेंट पर गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है. मेरा मानना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कोई भी चिंता नहीं हैं." बता दें कि गंभीर ने ये साफ कर दिया है कि विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर टीम इंडिया या मैनेजमेंट को कोई चिंता नहीं है और वो उन्हें लगातार मौके देते रहेंगे.

विराट-रोहित पर पूरा भरोसा

गंभीर ने आगे कहा, "सबसे खास बात ये है कि विराट और रोहित दोनों ही काफी मेहनत कर रहे हैं. दोनों अब भी काफी जुनूनी है और वो अभी बहुत कुछ पाना चाहते हैं, जो बेहद जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में मेरे लिए भूख बहुत जरूरी है और वो दोनों काफी मजबूत आदमी हैं."

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा. 

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद. 

यह भी पढ़ें- उसके जैसा खिलाड़ी... गौतम गंभीर ने केएल राहुल के बारे में ये क्या बोल दिया!

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs aus Gautam Gambhir on ricky ponting for comment virat kohli form Rohit sharma border Gavaskar trophy
Short Title
गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग की लगाई क्लास, विराट-रोहित से है कनेक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS गौतम गंभीर
Caption

IND vs AUS गौतम गंभीर

Date updated
Date published
Home Title

IND vs AUS: गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग की लगाई क्लास, विराट-रोहित से है कनेक्शन

Word Count
394
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की जमकर क्लास लगाई है. विराट-रोहित को लेकर सवालों के भी जवाब दिए हैं.