बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल की सरप्राइज एंट्री हुई है. प्रैक्टिस सेशन और इंडिया ए के साथ इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है. पडिक्कल इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गए थे. टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स से बातचीत के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए कहा है.
देवदत्त पडिक्कल बतौर बैकअप खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. उनको छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम के सभी खिलाड़ी अगले 24 घंटे में भारत पहुंच जाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों के चोटिल होने और कुछ की अनुपलब्धता को देखते हुए देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोका गया है. शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. ऐसे में उनका भी पर्थ टेस्ट में खेलना तय नहीं है.
शमी की वापसी को लेकर BCCI ने दिया ये अपडेट
चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहे मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दमदार वापसी की. उन्होंने बंगाल की ओर से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ 7 विकेट झटके. हालांकि टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई हड़बड़ी में नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजना का कोई प्लान नहीं है. कोई भी डिसीजन लेने से पहले मैनेजमेंट चाहता है कि वह अभी कुछ और घरेलू मैच खेलें. ऐसे में शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाएगी नया कप्तान?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BGT के लिए टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट