भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारते ही भारत के लिए जीत लगभग पक्की हो गई है. ऐसा हम नहीं बल्कि रिकॉर्ड बोलते हैं.
भारत लगातार 14वें मैच में टॉस हारी हैं. वही रोहित शर्मा बतौर कप्तान 11वें मैच में टॉस हारे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले 3 मैच में भी भारतीय टीम टॉस हारी हैं. जबकि मैच में जीत मिली है. आइए जानें कैसे भारत की जीत हो गई पक्की.
लगातार 14 टॉस हारा भारत
भारतीय टीम को लगातार 14वें मैच में टॉस में हार का मुंह देखना पड़ा है. वही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अबतक 3 टॉस गंवाने पड़े हैं.
लेकिन अच्छी बार ये रही है कि भारत को सभी मैच में जीत मिली है. आज भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
आइए जानें टॉस हारे तो कैसे रहे हैं रिकॉर्ड
भारतीय टीम अबतक 14 मैच में टॉस हार चुकी है. जिसमें भारत को 8 मैच में जीत मिली है. वही 4 मुकाबले में हार का मुंह भी टीम इंडिया को देखना पड़ा है.
मगर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड टॉस हारने के बाद भी काफी अच्छा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS: रोहित शर्मा के टॉस हारते ही खुश हुए फैंस, 99% जीत हो गई पक्की!