आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल और साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में इन चार टीमों ने एक साथ क्वालिफाई किया हो. आज से 10 साल पहले यानी 2015 वनडे वर्ल्ड कप में इन्हीं चार टीमों ने क्वलिफाई किया था. हालांकि इस बार भी ऐसा संयोग बन गया है.
इससे पहले भी यही चारों टीमों ने किया था क्वालिफाई
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जाना है. हालांकि इस बार काफी लाजवाब संयोग बना है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच और साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.
इस बार क्या होगा?
गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के समीफाइनल खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का खिताब जीता था. हालांकि इस बार आईसीसी का इवेंट दूसरा है, लेकिन टीमें सब वही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी हार का बदला लेगा या इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS, SA vs NZ Semifinal.
सेमीफाइनल में Ind Vs Aus और SA Vs NZ, 10 साल पहले बना था ऐसा संयोग, भारत को मिली थी मायूसी, इस बार क्या होगा?