डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. 2021 टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) का खिताब दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 2022 टी20 वर्ल्डकप के बाद से उन्होंने संन्यान लेने के संकेत दिए थे. हालांकि बिग बैश लीग (Big Bash League) में अपनी टीम को उन्होंने जिस अंदाज में प्लेऑफ्स तर का सफर तय काराय उसे देखते हुए लग रहा था कि वह 2024 वर्ल्डकप तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहेंगे लेकिन उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले अचानक संन्यास का ऐलान कर लिया. 

IND W vs AUS W: 8 बल्लेबाज नहीं पार कर सकीं दहाई का आंकड़ा, वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की शर्मनाक हार

एरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेड्स को बिग बैश लीग के प्लेऑफ्स तक पहुंचाया था जहां उन्हें ब्रिसबेन हीट ने हाराय. इससे पहले उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्डकप दिलाया और 2015 वनडे वर्ल्डकप जीत के दौरान भी टीम का अहम हिस्सा थे. उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी भी दर्ज है जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली थी. फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं. 

कप्तान के तौर पर खेले सबसे अधिक T20I

एक कप्तान के तौर पर फिंच ने सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेले. उन्होंने 76 मुकाबलों में 40 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने 2013 में पहला वनडे और 2018 में टेस्ट डेब्यू किया. 2018 में ही उन्होंने आखिरी टेस्ट भी खेला. 5 टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 27 की औसत से रन बनाने की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका धमाला जारी रहा और 2015 में वनडे और 2021 में उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया. फिंच ने वनडे में 5406 और टी20 में 3120 रन बनाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus aaron finch retire from international cricket ahead of india vs australia border gavaskar trophy
Short Title
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus aaron finch retire from international cricket ahead of india vs australia border gavaskar trophy
Caption

ind vs aus aaron finch retire from international cricket ahead of india vs australia border gavaskar trophy

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास