भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है. वहीं खिलाड़ी सिडनी में नया साल भी मना रहे हैं. हालांकि विराट कोहली ने सिडनी की गलियों में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ नया साल मनाया है. विराट और अनुष्का के अलावा देवदत्त पडिक्कल भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर विराट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सिडनी की गलियों में मनाया नया साल
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो 31 दिसंबर की रात का है. दरअसल, विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का संग सिडनी की गलियों में नए साल को सेलिब्रेट किया है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि विराट कोहली ने ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी है. वहीं अनुष्का ने भी ब्लैक लॉग टॉप पहना हुआ है. विराट और अनुष्ता के अलावा वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli And @AnushkaSharma Spotted On The Streets Of Sydney For A New Year Party! 🥂🎆🖤#Virushka #HappyNewYear #AUSvIND @imVkohli pic.twitter.com/oAHD8Fxk1A
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) December 31, 2024
इस सीरीज में कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं विराट-अनुष्का
आपको बता दें कि इस सीरीज में ऐसा पहली बार नहीं है कि जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया की गलियों में देखे गए हैं. इससे पहले वो पर्थ टेस्ट में अनुष्का के साथ स्ट्रीट वॉक पर निकले थे, जिसका फोटो खूब वायरल हुआ था. उसके बाद विराट और अनुष्का मेलबर्न की गलियों में घूमते हुए नजर आए थे. वहीं अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की गलियों में नए साल का जश्न मनाया है.
यह भी पढ़ें- सिडनी में लाल गेंद से खेला जाएगा पिंक टेस्ट, पूरा मैदान हो जाएगा गुलाबी; जानें क्या है पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया की गलियों में विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ सेलिब्रेट किया नया साल, वीडियो हुआ वायरल