बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी यानी 5वां मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये टेस्ट टीम इंडिया की नजर में बेहद खास होने वाला है, क्योंकि टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत बेहद जरूरी है. लेकिन ये टेस्ट बेहद खास भी है. क्योंकि सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट कहा जाएगा. जी हां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां पिंक टेस्ट मुकाबला होगा, जिसमें पूरा मैदान गुलाबी हो जाएगा. ये टेस्ट मैच लाल गेंद से खेला जाने वाले है और फिर भी इसे पिंक टेस्ट कहा जाएगा. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
आखिर क्या है ये पिंक टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आखिरी मैच को पिंक टेस्ट के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, किसी भी साल का पहला मुकाबले को ही पिंक टेस्ट कहा जाता है, जो लाल गेंद से खेला जाएगा. पिंक टेस्ट की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. दरअसल, ये टेस्ट मैच ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है, जिनकी साल 2008 में ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो गई थी.
Unite in Pink 💗#PinkTest | #AUSvPAK pic.twitter.com/XsF3NenGiI
— Sydney Cricket Ground (@scg) January 1, 2024
दरअसल, ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी पत्नी की याद में मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की थी, जो ब्रेस्ट कैंसर मरीज और उनके फैमिली वालों की सहायता करता है. पिंक टेस्ट का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता और फंड इकठ्ठा करने का है.
पूरा मैदान हो जाएगा गुलाबी
ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए पूरा मैदान गुलाबी कर दिया जाएगा. स्टैंड, स्टाफ और खिलाड़ियों को जर्सी पर गुलाबी रंग की झलक देखने को मिलेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस मैच में गुलाबी टोपी पहने हुई नजर आते हैं. वहीं जर्सी पर उनके नाम और नंबर भी पिंक कलर से लिखे होते हैं.
यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma लेंगे संन्यास! इन दो दिग्गजों ने दिया बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिडनी में लाल गेंद से खेला जाएगा पिंक टेस्ट, पूरा मैदान हो जाएगा गुलाबी; जानें क्या है पूरा मामला