भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल बाद BGT अपने नाम की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी सौंपी. हालांकि उनके साथ पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर नहीं नजर आए. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लान बनाया था कि ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर एलन ट्रॉफी देंगे और अगर भारत जीतता है, तो गावस्कर ट्रॉफी देंग, जो सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई.
कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से प्रेंजेटेशन के लिए वहां पर मौजूद रहना पसंद करता. लेकिन ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है. मेरा मतलब है कि मैं यहां मैदान पर हूं. प्रेंजेटेशन के मामले में मुझे ये फर्क नहीं पड़ता है कि ऑस्ट्रेलिया जीता है. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीत दर्ज की. ये ठीक है. इसलिए नहीं कि मैं एक भारतीय हूं, जो मैंने ट्रॉफी नहीं दी. मुझे अपने दोस्त एलन के साथ ट्रॉफी देने में काफी खुशी होती."
एलन बॉर्डर को लेकर गावस्कर ने कही ये बात
द इंडियन एक्सप्रेस पर सुनील गावस्कर ने एलन बॉर्डर को लेकर कहा, "मुझे एलन बॉर्डर बहुत पसंद है. ये रिश्ता तब और मजबूत और गहरा हुआ, जब हम दोनों 1987 में एमसीसी के समारोह में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेला था. हमने तीन हफ्ते एक साथ बिताए, साथ में यात्रा की और काउंटी क्रिकेट भी खेला."
उन्होंने और आगे कहा, "हम एक दूसरे से काफी जुड़ गए, संस्कृति को, व्यक्ति को, एक-दूसरे को, जानने लगे. आज जैसे आईपीएल में होता है. वैसा ही कुछ हुआ था. आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी भारत आकर ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं. मैं काफी सम्मानित महसूस करता हूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज हमारे नामों पर रखा गया है."
यह भी पढ़ें- 'मैं किसी के भविष्य पर...' प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने विराट-रोहित के संन्यास पर दिया बयान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने पहुंचे केवल एलन बॉर्डर, क्यों नहीं गए सुनील गावस्कर; जानें पूरा मामला