भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई है, जिसका आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. हालांकि मैच के तीसरे दिन ही इसका निर्णय भी निकल आया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी लगभग तय कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया को मिला था 162 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहली पारी के 4 रन की बढ़त और दूसरी पारी में 157 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 162 रनं का टारगेट दिया था. तीसरे दिन इस लक्ष्य का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर दिया. उस्मान ख्वाजा ने 41 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 34 और ब्यू वेबस्टर ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 58 रनं की पार्टनरशिप भी हुई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की.
ऐसी रही टीम इंडिया की दोनों पारियां
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में ही फ्लॉप रहा है. पर्थ टेस्ट के अलावा टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया है. सिडनी टेस्ट में भी विराट कोहली से लेकर राहुल और गिल तक सभी फ्लॉप रहे. हालांकि जायसवाल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे और टीम के पास पहली पारी में 4 रन की बढत थी.
वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. इस पारी में भी ऋषभ पंत के बल्ले से रन निकले थे. उन्होंने 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि इस पारी में भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने निराश किया. हालांकि 185 रन बनाने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ढेर कर दिया और 4 रन से बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप? गेंदबाज के जूते से क्या गिरा, देखें वीडियो
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Highlights: टीम इंडिया नहीं बचा सकी BGT 2024-25, ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती सीरीज