भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. गंभीर ने कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है. करीब 10 साल बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. कंगारूओ ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से धूल चटाई और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. 

रोहित-विराट पर ये बोले गंभीर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर गंभीर से पूछा गया. इसपर गौतम ने जवाब दिया, "मैं किसी भी प्लेयर के भविष्य पर कुछ भी नहीं बोल सकता हूं और न ही टिप्पणी कर सकता हूं. ये चीजे उनपर निर्भर हैं. उनमें काफी भूख और प्रतिबद्धता है. मुझे उम्मीद है कि वो दोनों भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिए सब कुछ करेंगे, जो वो कर सकते हैं. मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. अगर खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे खेलना चाहिए. अगर आप टेस्ट खेलना चाहते हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए."

बुमराह को लेकर कही ये बात

गौतम गंभीर ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता कि जसप्रीत बुमराह नहीं थे, तो हम जीत नहीं सके. हमारे पास मोमेंट्स थे और हमारे पास 5 गेंदबाज भी थे. एक अच्छी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती है. बस सिंपल बात ये है कि हम मैच नहीं जीत सकें." वहीं गंभीर ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड की टिप्पणी पर बात की है. मैकडोनाल्ड ने कहा था कि सैम कोनस्टास को पहले दिन विराट ने उन्हें डरा-धमकाया था. उन्होंने कहा, "ये एक टफ गेम है, जिसे टफ लोग खेलते हैं. आप इतने नरम नहीं हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई डराने वाली बात थी." 

6 विकेट से हारी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा था. हालांकि ये मैच सिर्फ तीन दिन तक ही चला था. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 6 विकेट रहते पूरा कर लिया. इसके साथ ही टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली, जो करीब 10 साल बाद ऐसा हुआ है.

यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास का लिया अनोखा विकेट; ऐसा करने वाले बने पहले

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs aus 5th test Gautam Gambhir press conferences after lost bgt 2024-25 india vs austraia virat kohli Rohit sharma
Short Title
'मैं किसी के भविष्य पर...' प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिया बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Gambhir PC
Caption

Gautam Gambhir PC

Date updated
Date published
Home Title

'मैं किसी के भविष्य पर...' प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने विराट-रोहित के संन्यास पर दिया बयान

Word Count
425
Author Type
Author
SNIPS Summary
Gautam Gambhir PC: गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बयान दिया है. वहीं हार भी अपनी बात रखी है.