डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीती रात यानी 1 दिसंबर को चौथा टी20 मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने जीत लिया है और सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 3 दिसंबर को पांचवां टी20 मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया हर हाल में जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिश करने वाली है. भले ही इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है, लेकिन उसके बाद भी पांचवें टी20 मुकाबला भी सभी मैचों की तरह रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं और इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- BAN vs NZ: न्यूजीलैंड को 181 पर ढेर कर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज ने चटका दिए 10 विकेट
कब खेला जाएगा IND vs AUS का पांचवां टी20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 3 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs AUS का पांचवां टी20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा IND vs AUS मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर भी किया जाएगा.
कहां होगी IND vs AUS की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार , वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन और जोश फिलिप.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs aus 5th t20 live streaming where to watch india vs australia live telecast rinku singh
IND vs AUS: भारत को हराकर अपनी लाज बचाएगी ऑस्ट्रेलिया? जानें कहां देखें लाइव