भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक शांत रहा है. विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतकीय पारी खेली थी. हालांकि उसके बाद से विराट का फ्लॉप शो रहा है. उन्होंने शतक के अलावा 4 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं, जिसके बाद ऐसा कहा जा सकता है कि विराट आउट ऑफ फॉर्म है. लेकिन पूर्व दिग्गज कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा दावा कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जिससे पहले विराट कोहली लेकर एक बड़ा दावा हो गया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व भारतीय क्रिकेट और कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं है. बल्कि वो स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को देखकर रनों के भूखें होंगे. किंग कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट में दमदर प्रदर्शन कर सकते हैं. मेलबर्न ग्राउंड पर कोहली का अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
शास्त्री ने कही ये बात
आईसीसी रिव्यू में रवि शास्त्री ने बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कोहली और स्मिथ मौजूदा वक्त में फॉर्म से नीचे खिसक रहे हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी है, जो मौजूदा समय में अच्छा कर रहे हैं. अन्य नए खिलाड़ी भी अच्छा खेल रहे हैं और हैरी ब्रूक भी सभी की नजरों में आ गए हैं. लेकिन ये क्लास के खिलाड़ी हैं और वो खतरनाक भी हैं, क्योंकि वो रन के भूखें होंगे."
उन्होंने कहा, "आपने स्मिथ को देखा होगा, वो वेंटिंग और अनुशासित गेम खेलने के लिए तैयार रहते हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली को भी इसकी जरूरत है. विराट कोहली को गंभीरता से एप्लीकेशन और अनुशान के साथ शुरुआत 30-40 मिनट निकाला होंगा. अगर ऐसा कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं है. इनमें से कोई भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं है."
यह भी पढ़ें- Boxing Day Test: 26 दिसंबर को मिलेगा ट्रिपल डोज, बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने मैदान पर उतरेंगी 6 टीमें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आउट ऑफ फॉर्म नहीं है Virat Kohli, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा दावा