बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली की नजरे सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर टिकी हुई है. सीरीज के पहले ही मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद विराट का बल्ला शांत रहा है. हालांकि अब भारतीय फैंस को उम्मीद है कि उनके बल्ले से रन निकलेंगे और वो आसानी से सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लेंगे. आइए जानते हैं कि सचिन का वो महारिकॉर्ड क्या है और विराट उससे कितना दूर है. 

सचिन के महारिकॉर्ड के करीब विराट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को अपने नाम करने से बस कुछ कदम दूर है. दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. भारत के लिए मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं और विराट उनके नीचे हैं. सचिन ने 10 पारियों में 449 रन बनाए हैं. वहीं विराट 6 पारियों में 316 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

  • सचिन तेंदुलकर- 10 पारियों में 449 रन 
  • अजिंक्य रहाणे- 6 पारियों में 369 रन 
  • विराट कोहली- 6 पारियों में 316 रन 
  • वीरेंद्र सहवाग- 4 पारियों में रन 
  • राहुल द्रविड़- 8 पारियों में 263 रन

कितने बजे से खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. ये मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम के लिए इस सीरीज को जीतना काफी जरूरी है. ऐसे में अगर टीम को सीरीज अपने नाम करनी है, तो पहले मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनानी होगी. इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है. 

यह भी पढ़ें- 'वो एक हीरो है और वो फॉर्म में जरूर लौट आएंगे...' Prithvi Shaw के सपोर्ट में उतरा पूर्व क्रिकेटर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus 4th test virat kohli eyes sachin Tendulkar record in mcg in india vs Australia boxing day test border Gavaskar trophy
Short Title
बॉक्सिंग डे टेस्ट में तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर होंगी Virat की नजरें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर
Caption

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर

Date updated
Date published
Home Title

बॉक्सिंग डे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर होंगी Virat Kohli की नजरें, बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

Word Count
381
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनने का भी मौका है.