भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आड़े-टेड़े शॉट खेलने की वजह से आउट हो गए थे. हालांकि उस समय टीम को उनकी जरूरत थी और उस वक्त वो ऐसी शॉर्ट खेल बैठे थे. इसके बाद कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने पंत को बेवकूफ कह दिया था. वहीं गावस्कर ने ट्रोल होने के बाद अब इसपर अपनी सफाई दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

बेवकूफ कमेंट पर गावस्कर ने दी सफाई

सुनील गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनेल को इंटरव्यू देते हुए कहा, "जब मैं ऋषभ पंत जैसे किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को देखता हूं, तो मुझे उनके इस शॉट सेलेक्शन से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मैं निराश इसलिए हूं, क्योंकि उन्होंने अगली ही गेंद पर वैसी ही शॉट खेलने का प्रयास किया." बता दें कि गावस्कर का कहना था कि पंत को टीम की स्थिति के हिसाब से खेलना चाहिए. टीम मुकाबले में पीछे थी और उन्हें मैच में पकड़ मजबूत बनाने के लिए खेलना चाहिए था. 

उन्होंने आगे कहा, "मैंने ऋषभ पंत को कई शानदार पारियां खेलते हुए देखा है. लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया आने के बाद उनके पास सिर्फ यही एक शॉट रह गया है. वो यहां क्रीज से आगे बढ़तकर बड़े शॉट खेलकर बाउंड्री लगाना चाहते हैं. पहने उन्होंने इस तरह से रन नहीं बनाए हैं. हालांकि उन्होंने ऐसे कई शॉट खेल हैं, जो वाकई काबिले तारीफ है."

गावस्कर ने कही थी ये बात

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में ऋषभ पंत के विकेट पर कहा था कि स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड... उधर दो फील्डर थे और उसके बाद भी वो शॉट. आपने शॉट मिस कर दिया और वो कैच कहां लिया गया. आप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए. आपने अपना विकेट दिया है.भारत जिस स्थिति में है और आपको ऐसी शॉट खेलनी ही नहीं चाहिए. आपको स्थिति को भी देखना चाहिए.आप ये नहीं कह सकते हैं कि ये आपका नेचुरल खेल है. मैं माफी चाहता हूं, ये आपका खेल बिल्कुल भी नहीं है. ये बिल्कुल ही बकवास शॉट है. जबकि आपकी टीम बुरे हालात में है."

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, जानें कब, और कहां खेला जाएगा WTC Final?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
ind vs aus 4th test sunil Gavaskar on stupid comments for Rishabh pant after playing ramp shot india vs Australia boxing day test
Short Title
पहले Rishabh Pant को कहा 'बेवकूफ', अब सुनील गावस्कर ने ट्रोल होने पर दी सफाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS, sunil Gavaskar
Caption

IND vs AUS, sunil Gavaskar

Date updated
Date published
Home Title

पहले Rishabh Pant को कहा 'बेवकूफ', अब सुनील गावस्कर ने ट्रोल होने पर दी सफाई

Word Count
406
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Australia: ऋषभ पंत पर बेवकूफ कमेंट के बाद सुनील गावस्कर ने अपनी सफाई दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.