बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए है और साथ अपनी फिटनेस पर बात की है. इसके अलावा बल्लेबाज क्रम को लेकर कुछ साफ स्पष्ट नहीं किया है. विराट कोहली को लेकर भी रोहित ने बात की है. रोहित ने घुटने में लगी चोट को लेकर कहा कि मेगा घुटना ठीक है और मैं पूरी तरह फिट हूं. आइए जानते हैं कि रोहित ने और क्या कहा है.
विराट कोहली को लेकर कही ये बात
रोहित शर्मा ने कहा, "कौन कहां खेलेगा, इसकी चिंता बिल्कुल न करें. हमें इसपर विचार करने की जरूरत है और ये ऐसी चीजे है कि इसकी यहां पर चर्चा नहीं होगी. हम वही करेंगे, जो टीम के लिए बेहतर होगा. रोहित से जब विराट के ऑफ स्टंप की गेंद को छूने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं. आप वर्तमान समय के दिग्गज की बात कर रहे हैं. महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद निकाल लेते हैं."
उन्होंने जायसवाल को लेकर कहा, "हम जायसवाल की मानसिकता को नहीं बदलना चाहते हैं. वो किसी और की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को समझता है." बता दें कि जायसवाल ने पहले मैच की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने दोबारा पिता बनने के बाद पहला टेस्ट मिस कर दिया था. हालांकि दूसरे टेस्ट में रोहित ने वापसी की. इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में अब तक छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है. ओपनिंग के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को रखा है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Babar Azam की तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का दिलचस्प बयान, जानें क्या कहा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कौन कहां खेलेगा, टेंशन न लें' बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विराट को लेकर कही ये बात