भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीता था. जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. वहीं अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करने वाली है. मेलबर्न की पिच स्पिनर्स या पेसर्स किसे मदद देती है. क्यूरेटर ने भी मेलबर्न पिच को लेकर कई राज खोले हैं. 

कैसी होगी मेलबर्न की पिच?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बाउंस और अपनी रफ्तार के लिए जानी जाती है. यानी इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद कारगर साबित होती है और गेंदबाज विकेट भी लेते है. यहां पर बल्ले और गेंद के बीच काफी जंग देखने को मिलती है. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन भी बना सकते हैं. लेकिन इस बार क्यूरेटर्स ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए किस तरह पिच तैयार की है. इसका जवाब भी उन्होंने खुद दिया है. 

क्यूरेटर ने पिच को लेकर दिया जवाब

पत्रकारों ने पिच क्यूरेटर से पूछा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच आमतौर पर दूसरी पिचों की तरह लग रही है. इसके जवाब में क्यूरेटर ने कहा, "आप इसकी तुलना नहीं कर सकते हैं. इन समय ऑस्ट्रेलिया के सभी पिच अलग है. पर्थ में पेस के साथ बाउंस और क्रैक होते हैं. एडिलेड में पिक बॉल टेस्ट में रात के समय बॉल स्विंग होता है. गाबा की पिच तेज और बाउंस के लिए जानी जाती है."

जब क्यूरेटर से पूछा गया कि क्या ये बाकी पिचों की तरह होगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं , ये ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरती है. अगर आप सिडनी जाएंगे, तो वहां की पिच स्पिन है. इसलिए यहां की सभी की पिच अलग-अलग हैं. ये पिच न तो पर्थ और न ही ब्रिस्बेन की तरह होगी. ये बिल्कुल अलग होगी और हम यही चाहते भी हैं."

यह भी पढ़ें- Vinod Kambli ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, हॉस्पिटल में गाया गाना; सचिन को बोला शुक्रिया

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus 4th test pitch report Melbourne cricket ground pitch report india vs Australia boxing day test bgt 2024-25 Rohit sharma pat cummins
Short Title
मेलबर्न टेस्ट में स्पिनर्स का होगा बोलबाला? जानें कैसी होगी पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS 4th Test Pitch Report
Caption

IND vs AUS 4th Test Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

 मेलबर्न टेस्ट में स्पिनर्स का होगा बोलबाला? जानें कैसी होगी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच

Word Count
390
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS 4th Test Pitch Report: बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्पिनर या तेज गेंदबाज किसे पिस से फायदा मिलने वाला है. पिच क्यूरेटर ने इसपर खुद बताया है