भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा. 3 टेस्ट मैच के बाद सीरीज अब 1 - 1 पर खड़ी है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी.
जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पलटवार करते हुए पिंक बॉल टेस्ट जीत लिया. वही बीजीटी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. जिसकी वजह से सीरीज में अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है. दोनों ही टीमें मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त लेने की पूरी कोशिश करेगी.
जानें कब और कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच बॉक्सिग डे टेस्ट होने वाला है. जिसकी वजह से इस का महत्व बढ़ जाता है. चौथा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. जो भी टीम मेलबर्न के मैदान पर जीत दर्ज करेगी.
उसको बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बढ़त के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी. मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी. जिससे क्रिकेट फैंस को अपनी सुबह की नींद खराब करनी पड़ेगी. वही मैच के पहले दिन टॉस सुबह 4.30 बजे ही होगा.
कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच चौथा टेस्ट मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है. वही जो फैंस मैच को फोन पर देखना चाहते है. उनको हॉटस्टार एप पर मैच देखने के लिए मगर पैसे खर्च करने पड़ेगें. क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच के देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
मेलबर्न के मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर अबतक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 4 में जीत मिली है. वही 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए है. भारत ने मेलबर्न के मैदान पर पिछले 2 टेस्ट मैच लगातार जीते है.
- Log in to post comments
IND VS AUS 4TH TEST: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट, इतने बजे शुरु होगा खेल