भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का निर्णय काफी हद तक सही साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे टेस्ट के पहले दो सेशन अपने नाम कर लिए थे. वही भारत की वापसी आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह ने करवाई. भारत के गेंदबाज मेलबर्न टेस्ट में विकेट के लिए तरस गई. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 237 रन के स्कोर तक मात्र 3 विकेट खोए थे.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया परेशान
बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की है. भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को युवा बल्लेबाज ने अपने निशाने पर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़. जोकि भारत के खिलाफ पहली बार हुआ है. सैम कोंस्टस ने डेब्यू मैच में 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों का स्कोर किया.
वही उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 57 रनों की पारी देखने को मिली. जबकि बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में फॉर्म में जूझ रहे मार्नस लाबुशेन के बल्ले ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 145 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. एक समय तक लग रहा था कि लाबुशेन शतकीय पारी खेल देंगे. मगर सुंदर की गेंद पर बड़े शॉट लगाने के चक्कर में मार्नस अपना कैच विराट कोहली को थामा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है. उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान पैट कमिंस मौजूद है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे ट्रेविस हेड मेलबर्न टेस्ट की पहली बार में गोल्डन डक पर आउट हो गए. वही मिचेल मार्श 4 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलक्से कैरी ने 31 रनों की छोटी मगर अच्छी पारी खेली.
बुमराह फिर पड़े अकेले
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या ये रही है कि जसप्रीत बुमराह की मदद दूसरा गेंदबाज नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को थोड़ी आसानी हो गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बुमराह 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और सुंदर को 1 - 1 सफलता मिली.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विकेट के लिए तरसी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया कमाल