भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला गया था. हालांकि 5वें दिन मुकाबले का निर्णय निकला है और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से विशाल जीत दर्ज की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है और अब टीम ने सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. क्योंकि अब टीम सीरीज हार नहीं सकती है. 5वें दिन आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने कुल 7 विकेट गंवाए और टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा.
आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने गंवाए 7 विकेट
टीम इंडिया ने पहले सेशन में 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने वापसी की और दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया. हालांकि ऐसा लग रहा था कि ये मैच टीम इंडिया आसानी से ड्रॉ करवा लेगी. लेकिन फिर तीसरे सेशन में टीम ने एक के बाद एक कुल 7 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि भारतीय फैंस का कहना है कि जायसवाल को गलत आउट दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 340 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए थे. हालांकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बना दिए. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी के बाद 105 रनों की बढ़त बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए और भारत को 340 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 155 रनों पर ही सिमट गई.
अपंयार्स ने दिया गतल आउट
5वें दिन के खेल के दौरान 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये मामला घटा है. दरअसल, पैट कमिंस ने एक बाउंसर फेंकी थी, जिसे जायसवाल पुल कर रहे थे. तभी कंगारूओ ने अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद कमिंस ने रिव्यू का फैसला लिया. जहां उन्हें आउट करार दिया गया. हालांकि स्निको में पता लगा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है और उसके बाद भी अंपयार ने डिफ्लेक्शन की वजह से आउट दे दिया है.
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal के साथ हुआ धोखा! अंपायर के गलत फैसले पर छिड़ा विवाद, हार की कगार पर टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, 184 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त