भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोनस्टास को सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है.बुमराह ने कोनस्टास को बोल्ड करके उनके विकेट को सेलिब्रेट भी किया है. हालांकि आपने कभी भी बुमराह को ऐसे विकेट लेकर सेलिब्रेट करते हुए नहीं देखा होगा. क्योंकि पहली पारी में कोनस्टास ने बुमराह के खिलाफ छक्का लगाया था और उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. वहीं अब बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके अपना बदला पूरा कर लिया है.
बुमराह ने कोनस्टास के विकेट पर किया सेलिब्रेट
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में सैम कोनस्टास को पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. कोनस्टास सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कोनस्टास ने पहली पारी में 60 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. लेकिन दूसरी पारी में वो ऐसा नहीं कर सके. हालांकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में छक्का भी जड़ दिया था और बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. वहीं अब बुमराह ने उनके विकेट पर काफी गजब तरह से सेलिब्रेट किया है, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
BUMRAH GETS KONSTAS.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
- The celebration by Bumrah was absolute cinema. 🔥pic.twitter.com/T04Ilq6dqF
दरअसल, बुमराह का ये सेलिब्रेट थोड़ा पर्सनल है. क्योंकि सैम कोनस्टास ने विराट कोहली के विकेट के बाद ऐसा ही रिएक्शन दिया था. इसी वजह से बुमराह ने भी बदला लिया है. जब विराट कोहली आउट हुए थे, तब कोनस्टास ने दर्शकों की ओर देखते हुए दोनों हाथों से इशारा किया था. इसी वजह से बुमराह ने उनके विकेट पर भी ऐसा किया है.
विराट और कोनस्टास की भी हुई थी भिड़ंत
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोनस्टास की भिड़ंत देखने को मिली थी. दरअसल, विराट और कोनस्टास एक दूसरे से टकरा गए थे, जिसके बाद आईसीसी ने विराट पर 20 प्रतिशत मैच फीच का जुर्माना लगाया था. हालांकि दिन के खेल के बाद कोनस्टास ने बताया था कि दोनों जानबूझकर एक दूसरे से नहीं टकराए थे.
यह भी पढ़ें- चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म, बुमराह-सिराज को मिली सफलता; ऑस्ट्रेलिया 158 रनों से आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jasprit Bumrah ने Sam Konstas से लिया बदला, क्लीन बोल्ड कर इस तरह किया सेलिब्रेट- Video