भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल 28 दिसंबर को खेला जा रहा है. तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. पहले सेशन टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट गंवाए हैं. टीम इंडिया पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है. अभी भी टीम फॉलो-ऑन बचाने से 31 रन से पीछे है. हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय फैंस को उम्मीदें है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.
भारत पर फॉलो-ऑन का खतरा
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन पहले सेशन का खत्म होने तक 244 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम ने अपने 7 विकेट भी गंवा दिए है. ऐसे में टीम पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 275 रन बनाने होंगे. ऐसे में टीम अभी भी 31 रनों से पीछे है. हालांकि भारतीय फैंस को नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर से काफी उम्मीदे हैं.
विराट-रोहित सभी फिर हुए फेल
विराट कोहली ने इस मैच में 36 रन बनाए. हालांकि उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. इस सीरीज में विराट के बल्ले से सिर्फ 1 शतक निकला है. वहीं रोहित शर्मा की बात करें, तो रोहित शर्मा सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रही है. उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं. दूसरे और तीसरे टेस्ट में नंबर 5 पर उतरने के बाद चौथे मैच में रोहित ने दोबारा ओपनिंग करने का फैसला लिया. हालांकि वो ओपनिंग करते हुए भी फेल ही हुए हैं. वहीं केएल राहुल भी इस मैच में फ्लॉप रहे. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की अच्छी पारी खेली.
ऐसा रहा अब तक का मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 474 रन बनाए थे. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा सैम कोनस्टास ने 60, उस्मान ख्वाजा 58, मार्नस लाबुशेन 72 और पैट कमिंस 49 रन बना सके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. वहीं भारत की बल्लेबाजी की बात करें, तो जायसवाल 82, रोहित 3, केएल राहुल 24, विराट कोहली 36, आकाशदीप 0, ऋषभ पंच 28, जडेजा 17, नीतीश कुमार रेड्डी नाबाद 40 रनों पर खेल रहे हैं और वॉशिंगटन सुंदर 5 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट में तोड़ा 23....
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर मंडराया फॉलो-ऑन का खतरा; टीम का स्कोर 244/7