भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 474 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. भारत ने तीसरे सेशन के आखिरी 6 ओवर में 3 अहम विकेट खोकर बॉक्सिंग डे टेस्ट में बैकफुट पर आ गई है.
एक समय पर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की साझेदारी देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर देगी. मगर जायसवाल के आउट होते ही पूरा खेल ही बदल गया.
फॉलोआन से बचने के लिए भारत को बनाने होंगे इतने रन
गाबा टेस्ट के बाद एक बार फिर भारत के ऊपर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है. ब्रिसबेन टेस्ट में आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को फॉलोआन से बचा लिया था. मगर इस मैच में लगातार गिरे विकेट से भारत की मुश्किल बढ़ गई है. भारत के हाथ में 5 विकेट बचे हुए है.
ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन लेने से रोकने के लिए भारत को कम से कम 275 रन बनाने होंगे. जिससे भारत अभी 111 रन दूर रहे है. भारत के लिए क्रीज पर इस समय ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा है. उनके अलावा अभी बल्लेबाजी के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को आना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन 111 रन बना लेंगे और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआने लेने से रोक देगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : भारतीय टीम पर फिर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, जानिए इससे बचने के लिए कितने बनाने होंगे रन