भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. जबकि चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न से खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. हालांकि उनसे इस दौरे पर खराब बल्लेबाजी और खराब कप्तानी दोनों देखने को मिली है. इस बीच बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मेलबर्न पहुंचे है. ऐसे में ये दावा किया जाने लगा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, जिसके लिए अगरकर रोहित से उनसे भविष्य को लेकर बात करने पहुंचे हैं.
मेलबर्न पहुंचे चीफ सेलेक्टर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया का पर्थ टेस्ट के बाद से काफी खराब प्रदर्शन रहा है. इस बीच बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अजीत अगरकर मेलबर्न में पहंचे हैं और वो वहां रोहित शर्मा से उनके भविष्य पर बात कर सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, जिसके बाद अटकलें हैं कि वो इस दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रोहित से कप्तानी छिन सकती है, जिसको लेकर अजीत उनसे बात कर सकते हैं.
रोहित ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को मेलबर्न और सिडनी दोनों ही टेस्ट जीतने हैं. ऐसे में अगर ऐसा नहीं होता है, तो कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित ने इस सीरीज में दूसरे और तीसरे टेस्ट में नंबर-5 पर बैटिंग की थी, जहां वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. हालांकि चौथे मैच में उन्होंने दोबारा ओपनिंग करने का फैसला किया. लेकिन वो ओपनिंग करते हुए सिर्फ 3 रन बना सके.
रोहित का टेस्ट में खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रोहित रन बनाने को तरस रहे हैं. उन्होंने पिछली 4 पारियों में 5.5 की औसत से 22 रन बनाए हैं. उन्होंने 3,6,10 और 3 रनों की पारिया खेली हैं. हालांकि रोहित की पिछली 14 पारियों की बात करें तो, वो 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन ही बना सके हैं. इस दौरान रोहित 9 बार 10 रनों के अंदर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें- तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर मंडराया फॉलो-ऑन का खतरा; टीम का स्कोर 244/7
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद Rohit Sharma का संन्यास तय! मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर; रोहित के भविष्य पर होगी बात