डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक और रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह अभी तक बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 15 शतक लगा चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैंड पेपर कांड के बाद से स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी छीन ली गई थी लेकिन अब वह पिछले साल से रेगुलर कप्तान की गैरमौजुदगी में टीम की कमान संभालते हैं. वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो वह बतौर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान 16 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके आगे सिर्फ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हैं, जिन्होंने 19 टेस्ट शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं.
भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से मात दी थी तो दूसरे मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हराया था. तीसरे टेस्ट में अगर स्टीव स्मिथ शतक लगा देते हैं तो वह स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर के बतौर कप्तान 15-15 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कुल 30 शतक लगा चुके हैं. स्मिथ इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 मैच कप्तान के तौर पर खेला है और 20 में उन्होंने टीमें को जीत दिलाई है.
स्मिथ को मिली है अच्छी शुरुआत
स्टीव स्मिथ को पहले दोनों टेस्ट मुकाबलों में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. इंदौर में वह कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे क्योंकि रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की मां की तबियत खराब है और वह उनकी देखभाल के लिए अपने देश लौट गए हैं. कमिंस की जगह स्मिथ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे लेकिन कमिंस की जगह कौन सा गेंदबाज खेलेगा इसपर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs aus 3rd test steve smith one hundred away from breaking steve waugh and allan border record bgt 2023
स्टीव स्मिथ हासिल कर सकते हैं एक और बड़ी उपलब्धि, टूट जाएगा बॉर्डर और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड