भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया फुस्स हो गई थी और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब टीम तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करने वाली है. क्योंकि दोनों टीमें 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर पर है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और अपनी कमर कस रही हैं. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल तक सभी नेट में अभ्यास कर रहे हैं. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर की है.
बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, अब आगे के बारे में फोकस करना जरूरी है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी एडिलेड में शुरू हो गई है. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था और लय में नजर आए थे. हालांकि रोहित से विराट, पंत और गिल तक सभी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.
It is time to look ahead.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
आपको बता दें कि विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट में रन नहीं बना सके और बाहर वाली गेंद पर आउट हो हुए. हालांकि अब विराट अपनी वीकनेस पर काम कर रहे हैं और नेट में पसीना बहा रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी खूब पसीना बहा रहे हैं. विराट कोहली ने नेट में मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा का सामना किया.
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए जीतनी होगी ये सीरीज
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत बेहद जरूरी है. टीम इंडिया को इस सीरीज में 4-1 से हर हाल में जीतना होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को हराने के बाद पहले स्थान पर आ गई है और अगर टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच भी जीतता है, तो अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी और टीम का रास्ता खत्म करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट के बाद Mohammed Siraj पर लगा जुर्माना, ICC पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट में बहाया पसीना, विराट-रोहित ने जमकर की प्रैक्टिस; BCCI ने शेयर की वीडियो