आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच के पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं अब तीसरे दिन बारिश बार-बार अपनी खलल डाल रही है. इतना ही नहीं ब्रिस्बेन में मुकाबले के चौथे-पांचवें दिन भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर गाबा टेस्ट बारिश के रद्द हो जाता है, तो टीम इंडिया WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी. आइए जानते हैं कि पूरा समीकरण क्या है.
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो टीम इंडिया का क्या होगा?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को गाबा टेस्ट हर हाल में जीतना ही होगा. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. क्योंकि पहले दिन के बाद तीसरे दिन भी बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है, तो भारत को हर हाल में बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे. ऐसे में अगर भारत 3-2 से सीरीज जीतती है, तो टीम को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तब कम से कम एक मैच जीतना होगा.
अगल बारिश के कारण रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो ये होगा समीकरण
- अगर गाबा टेस्ट रद्द हुआ तो टीम इंडिया को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतना होगा. ऐसे में टीम सीधा WTC फाइनल में क्वालीफाई कर लेगी.
- लेकिन अगर टीम इंडिया 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा.
- वहीं अगर भारत सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक मुकाबला जीतना ही होगा.
- इसके अलावा अगर टीम इंडिया सीरीज 1-1 से ड्रॉ करती है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी या ड्रॉ करवानी होगी.
- वहीं अगर भारत सीरीज हार जाता है, तो टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. वहीं पांचवां टेस्ट यानी आखिरी मैच 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ये दो मैच जीतने ही होंगे.
यह भी पढ़ें- पहले बारिश फिर खराब लाइट के चलते तीसरे दिन का खेल रद्द, मुकाबले में पिछड़ी टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण