भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच का आज यानी 17 दिसंबर को चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. चौथे दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हो गया है. हालांकि ऐसा अनुमान था कि पहले और तीसरे दिन की तरह चौथे दिन भी बारिश अपनी खलल डालेगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है और पहले सेशन का खेल भी पूरा हो गया है. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 84 रनों की दमदार वापसी की है और मुकाबले में टीम की वापसी भी करवा दी है. वहीं अब रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी से भारतीय फैंस को एक बड़ी पार्टनरशिप की उम्मीद है.
राहुल ने खेली दमदार पारी
केएल राहुल ब्रिस्बेन में दमदार पारी खेली है. उन्होंने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए हैं. हालांकि ये 84 रन टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच 67 रनों की अच्छी साझेदारी भी हुई. टीम इंडिया को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने है, जो राहुल की पारी से अब संभव हो सकता है. जडेजा और नीतीश क्रीज पर अच्छी नजर आ रहे हैं. जडेजा 41 और नीतीश 7 रनों पर खेल रहे हैं और दोनों के बीच 39 गेंदों में 26 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
टीम इंडिया फॉलो-ऑन से होगा बचना
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पारी के 49 ओवर खेले हैं और अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं. टीम अब 278 रन से पीछे है. हालांकि टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने ही होंगे. अगर बारत ने 246 रन नहीं बनाए, तो टीम को फॉलो-ऑन खेलना पड़ सकता है, जिससे टीम एक पारी से भी हार सकती है. रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी से सभी क उम्मीदे हैं. टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 79 रनोंकी जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर भड़के सुनील गावस्कर, 'कवर ड्राइव खेलने का लालच छोड़ सचिन तेंदुलकर से सीखें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS 3rd Test day 4 1st session
चौथे दिन पहले सेशन का खेल खत्म, लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 167 रन; राहुल ने बनाए 84 रन