भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश की चपेट में आ गया था और करीब 13.2 ओवरों का ही खेल हो सका था. उसके बाद दूसरे दिन का खेल पूरा खेला गया, लेकिन तीसरे दिन बारिश फिर विनेल बन गई. तीसरे दिन बारिश के कारण सीर्फ 33.1 ओवरों का खेल हो सका. लेकिन अब फैंस के दिल में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चौथे दिन भी बारिश अपनी खलल डालेगी या नहीं. आइए जानते हैं कि ब्रिस्बेन में चौथे दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा.
चौथे दिन कैसे रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम?
ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट में चौथे दिन बारिश की पूरी संभावना है. एक्यूवेदर के अनुसार, चौथे दिन भी करीब 100 फीसद बारिश की संभावना है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि फैंस गाबा टेस्ट का लुत्फ उठा नहीं पाएंगे. पहले और तीसरे दिन की तरह चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. वहीं ब्रिस्बेन में इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. वहीं दिन में करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है.
मुकाबले में पिछड़ी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपनी पारी में सिर्फ 17 ओवरों का खेल खेला है और 51 रन भी बोर्ड लगा दिए हैं. लेकिन टीम इंडिया ने इस दौरान 4 विकेट गंवा दिए हैं. इसी वजह से टीम इस मैच में पूरी तरह पिछड़ी हुई है. यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बना सके. हालांकि केएल राहुल 33 रनों पर नाबाद रहे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले नाबाद रहे हैं.
स्टार्क ने किया कमाल
पर्थ टेस्ट के बाद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक काफी घातक हो गई है. स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने एडिलेड और फिर ब्रिस्बेन टेस्ट की पारी के पहले ओवर में टीम को सफलता दिलाई है. एडिलेड में स्टार्क ने जायसवाल को पारी की पहली गेंद पर पेवलियन भेज दिया. वहीं उसके बाद गाबा टेस्ट में जायसवाल को स्टार्क ने पारी की दूसरी गेंद पर शिकान बना लिया. वहीं एडिलेड में स्टार्क और कमिंस ने पंजा खोला था. वहीं इस मैच में भी स्टार्क ने 4 में से 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें- अगर बारिश के कारण रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS 3rd Test day 4 Weather Report
क्या चौथे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी गाबा टेस्ट का मजा? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल