भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का आज चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है, जिसके पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, तेज गेंदबाज जोश हेडलवुड ने चोटिल हो गए हैं और उन्हें मैदान जाना है. इतना ही नहीं गेंदबाज को स्कैन के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ा है, जिसके बाद उनका अब मुकाबले में गेंदबाजी करना संभव नहीं लग रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा झटका है. वहीं अब बोर्ड ने गेंदबाज को लेकर ताजा अपडेट दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं. वहीं अब उनकी चोट को स्कैन करवाया जाएगा, जिसके लिए उन्हें हॉस्पिटल भी जाना पड़ा है. हेजलवुड ने चौथे दिन जोश ने सिर्फ 1 ओवर फेंका और उसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. इससे पहले जोश हेजलवुड ने दूसरा टेस्ट मुकाबला इंजरी के कारण ही मिस किया था. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक कमजूर पड़ रहा है.
An Australian team spokesperson said Hazlewood was suffering from "calf awareness" with the fast bowler set to undergo medical scans to determine the extent of the injury.#AUSvIND https://t.co/ooW7SaikHm
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
बोर्ड ने दिया ताड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के एक्स पर जोश हेजलवुड को लेकर एक पोस्ट किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने कहा, जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी. तेज गेंदबाज को चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उनका मेडिकल स्कैन कराना होगा. जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाजू में खिचांव के कारण मुकाबला नहीं खेला था.
जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सिर्फ 6 ओवर किए हैं और एक विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके हैं. वहीं हेजलवुड ने एक विकेट विराट कोहली के रूप में लिया है. विराट कोहली को जोश ने 3 रनों के स्कोर पर कीपर कैच आउट करवा दिया.
यह भी पढ़ें- चौथे दिन पहले सेशन का खेल खत्म, लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 167 रन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, जोश हेजलवुड को जाना पड़ा हॉस्पिटल; पढ़ें ताजा अपडेट