भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच का तीसरा दिन बारिश की चपेट में आ गया है और फिर खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया है. तीसरे दिन केवल भारत की पारी के सिर्फ 17 ओवर ही सके. लेकिन टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है. विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सभी एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम मुकाबले में काफी मजबूत दिख रही है.
महज 44 रनों पर भारत ने गंवाए 4 विकेट
टीम इंडिया ने 44 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए. उसके बाद शुभमन गिल को भी स्टार्क ने 1 रन पर आउट कर दिया. गिल के बाद विराट कोहली को एक बार फिर जोश हेजलवुड ने अपने जाल में फंसा लिया. विराट सिर्फ 3 रन बना सके. वहीं ऋषभ पंत को 9 रनों के स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन भेज दिया.
स्टार ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद है और भारतीय फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों ने एक लंबी पार्टनरशिप की उम्मीद है. हालांकि राहुल एक अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. राहुल ने 33 रन बना लिए, जबकि रोहित का अभी खाता नहीं खुला है. टीम इंडिया को फॉलो ऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने ही बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम ने 445 रन बनाए हैं और टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 152 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए. इतना ही नहीं एलेक्स कैरी ने 70 रनों की दमदार पारी खेली और टीम को एक विशाल स्कोर तक ले गए.
यह भी पढ़ें- तीसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने महज 22 रनों पर गंवाए 3 विकेट; विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले बारिश फिर खराब लाइट के चलते तीसरे दिन का खेल रद्द, मुकाबले में पिछड़ी टीम इंडिया