भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच का आज रविवार 15 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल खेला गया था. हालांकि पहले दिन सिर्फ 13 ओवरों का खेल हुआ और बाकी मैच बारिश की चुपेट में आ गया. वहीं दूसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दोनों के बीच 200 से अधिक रनों की दमदार साझेदारी भी देखने को मिली. वहीं भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए हैं. दूसरे दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है.
ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ का शतक
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दमदार शतकीय पारी खेली है. हेड ने 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 152 रनों की पारी खेली है. वहीं स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दोनों के बीच 239 रनों की दमदार पार्टनरशिप भी देखने को मिली है.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 400 के पार स्कोर बना लिया है. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा 21, नाथन मैकस्विनी 9, मार्नस लाबुशेन 12, स्टीव स्मिथ 101, ट्रेविस हेड 152, मिचेल मार्श 5 और पैट कमिंस ने 20 बनाए हैं. वहीं दूसरे दिन एलेक्स कैरी 45 रन और मिचेल स्टार्क 7 रनों पर नाबाद लौटे.
जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होने एक ओवर में मिचेल मार्श और फिर ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ, हेड और मार्श के विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया. जबकि आकाश दीप का खाता नहीं खुल सका.
यह भी पढ़ें- दिन का दूसरा सेशन खत्म, ट्रविस हेड ने जड़ा दमदार शतक; भारत को विकेट के लिए तरसाया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरे दिन का खेल खत्म, हेड-स्मिथ का शतक; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा