भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर 14 दिसंबर से खेला जा रहा है, जिसका 5वां दिन आज यानी 18 दिसंबर को खेला जा रहा है. टीम इंडिया के सामने आखिरी दिन 275 रनों का टारगेट है. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में काफी घातक गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के 89 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गिरा दिए थे. हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने 89 रनों पर ही पारी घोषित कर दी. गाबा टेस्ट में अब 51.5 ओवरों का खेल बचा है और ये देखना दिलस्त होगा कि दोनों में से कौनसी टीम जीत दर्ज करती है या ये मुकाबला ड्रॉ होता है.
भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में डाली जान
गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर तेजी से बढ़ रहा था. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में जान डाल दी है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 89 रनों पर 7 विकेट गिरा दिए, जिसके बाद पैट कमिंस को पारी घोषित करनी पड़ी है. हालांकि टीम के पास 185 रनों की विशाल बढ़त पहले ही थी और अब टीम इंडिया के सामने 275 रनों का टारगेट है. वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो, उन्होंने दूसरी पारी में काफी घातक गेंदबाजी की है और कंगारूओ को बैकफुट पर भेजा है. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए और आकाशदीप ने 2 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज ने शतकवीर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजकर दो विकेट चटकाए हैं.
The interruption brings an end to the second session and it will be Tea on Day 5.#TeamIndia need 267 runs to win.
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
Scorecard- https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND https://t.co/W6ETFJVEby
ऐसा रहा अब तक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी भी की थी. वहीं टीम इंडिया को 74 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद टीम पर फॉलोऑन की गाज गिरने वाली ही थी. लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकीय पारी से टीम ने वापसी की. जडेजा 77 और राहुल 84 रन बना सके. लेकिन उसके बाद भी भारत की मुश्किले नहीं थमी. टीम ने फॉलोआन से बचने के लिए 246 रन बनाने थे और टीम ने 213 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि आकाशदीप ने 31 और जसप्रीत बुमराह ने 10 रनों की पारी खेली और टीम की इज्जत बचा ली.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर हुआ 'चमत्कार', बोल्ड होने के बाद एक स्टंप पर रुकी बेल; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म हुआ दूसरा सेशन, भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य