भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज यानी 18 दिसंबर को 5वें दिन का खेल खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पारी 260 रनों पर सिमट गई है. आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने टीम की इज्जत बचाई और फॉलो-ऑन खेलने से बचा लिया है. टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 246 रनों की जरूरत थी और टीम ने 213 रनों पर 9 विकेट गंव दिए थे. लेकिन बुमराह और आकाश के बीच 47 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई है. वहीं बारिश बार-बार मुकाबले में अपनी खलल डाल रही है, जिससे फैंस का मजा किरकिरा हो रहा है.
260 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया की पारी 260 रनों पर सिमट गई है और टीम ने फॉलो-ऑन खेलने से भी खुद को बचा लिया है. दरअसल, टीम को फॉलो-ऑन न खेलने के लिए 246 रन बनाने थे, लेकिन टीम ने 213 रनों पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम को अब फॉलो-ऑन खेलने से कोई नहीं रोक पाएगी. लेकिन आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. इन गेंदबाजों ने 10वें विकेट के लिए 47 रनों की दमदार साझेदारी की और टीम की इज्जत भी बचा ली. आकाश ने 31 और बुमराह ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली.
बारिश कर रही है फैंस का मजा किरकरा
गाबा टेस्ट में बारिश बार-बार मुकाबले में अपनी खलल डाल रही है. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हो सका. उसके अगले दिन बारिश ने अपनी खलल नहीं डाली. लेकिन फिर मैच के तीसरे दिन बारिश ने अपनी खलल डाली और खेल 33.1 ओवर तक ही हो सका. हालांकि खेल के चौथे दिन भी बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर रही थी. जैसे-तैसे चौथे दिन का खेल पूरा खेला गया. वहीं अब बारिश ने 5वें दिन भी अपनी खलल डाल दी है, जिसकी वजह से टीम इंडिया के ऑलआउट होते ही लंच ब्रेक दे दिया गया.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर बना लिया था. लेकिन टीम इंडिया ने 260 रन बना लिए थे और सिर्फ 185 रन से पीछे रह गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Team India को मिली हार, लेकिन इस प्लेयर ने तोड़ दिया T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5वें दिन का पहला सेशन खत्म, 260 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी; ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है मैच