ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट में भी भारत के खिलाफ दमदार शतक जड़ दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. लंच ब्रेक के बाद से टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है. ट्रेविस हेड ने 115 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसके अलावा हेड और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया है और एक बहुत लंबी साझेदारी बना ली है.
ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
ट्रेविस हेड ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद हेड के बल्ले से गाबा भी में शतक निकला है. उन्होंने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है. हेड 118 गेंदों में 103 रनों पर हैं और उनके बल्ले से 13 चौके निकले हैं. भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला काफी चलता है और वो खूब रन बनाते हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने विकेट के लिए बहुत कोशिश की. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं लग सकी.
हेड-स्मिथ की दमदार साझेदारी
गाबा टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 224 गेंदों में 159 रनों की साझेदारी हो गई है. गाबा टेस्ट का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा था. लेकिन दूसरा सेशन हेड और स्मिथ ने अपने नाम कर लिया है और एक भी विकेट नहीं खोया है. स्टीव स्मिथ 65 और हेड 103 रनों नाबाद खेल रहे हैं.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 234 रन बना ली है और सिर्फ 3 विकेट खोए हैं. ऐसे में भारत को विकेट की जरूरत है और जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना ही होगा. अब देखना ये है कि दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम को पहली सफलता कौन दिलाता है. ये भी देखते हैं क्या हेड के बाद स्मिथ भी शतक जड़ पाएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें- विकेट के लिए सिराज ने अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का 'टोटका', फिर बल्लेबाज लौटा पवेलियन; देखें Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिन का दूसरा सेशन खत्म, ट्रविस हेड ने जड़ा दमदार शतक; भारत को विकेट के लिए तरसाया