डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीत लिए हैं और सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी मंगलवार 28 नवबंर को खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम इस मैच को जीत कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. अगर टीम इंडिया तीसरे टी20 को जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त बनाने में कामयाब होती है, तो वो सीरीज को अपने नाम कर लेगी. इसके अलावा एक इतिहास भी रच देगी, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम करना है. अगर टीम इंडिया आज यानी तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी और साथ ही औ़स्ट्रेलिया को लगातार तीसरी टी20 सीरीज भी हरा देगी. इससे पहले टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया है. भारतीय टीम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्सर मैदानी जंग देखने को मिलती रहती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही एक दूसरे से कोई न कोई सीरीज खेलते रहते हैं. इस बीच भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टी20 हराकर एक इतिहास रचने का मौका है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है. दरअसल, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में टी20 सीरीज खेली थी और सीरीज को अपने नाम किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में साल 2022 में टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मात दी थी. वहीं अब तीसरी टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया अगर ये सीरीज जीत लेती है, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. 

इस रिकॉर्ड को भी करेगी अपने नाम

भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन टी20 सीरीज हराने के अलावा एक और रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है. अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 मुकाबला जीत लेती है, वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी. टीम ने अब तक 135 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पहले स्थान पर भी है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी 135 मुकाबले जीते हुए है. वहीं टीम को पाकिस्तान को पछाड़ाने के लिए एक जीत और चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus 3rd t20 team india can three consecutive win t20 series against australia first time in history
Short Title
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया अपने नाम कर सकती है ये रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 3rd t20 team india can three consecutive win t20 series against australia first time in history
Caption

ind vs aus 3rd t20 team india can three consecutive win t20 series against australia first time in history

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया अपने नाम कर सकती है ये रिकॉर्ड

Word Count
468