डीएनए हिंदी: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला नहीं चला और वह लगातार तीरसी बार गोल्डेन डक (Consecutive Ducks in ODI) हुए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाम रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया है. वह ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए हैं. सूर्या को मुंबई और विशाखापत्तनम में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहली ही गेंद पर लगातार दो बार LBW किया. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में उन्हें एश्टन एगर ने बोल्ड कर दिया. इस तरह वह पूरी सीरीज में खाता भी नहीं खोल सके. पहले दो वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद 32 वर्षीय बल्लेबाज को चेन्नई में बल्लेबाजी क्रम में डिमोट किया गया था लेकिन इस बार भी वह असफल रहे. 

ये भी पढ़ें: घर में चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त, रैंकिंग में भी हुआ बड़ा नुकसान

सूर्या ने पहले पहले दो मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. बुधवार को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए थे, लेकिन वे दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर भी टी20 में लगातार 3 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. सुंदर 2020 में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हुए थे. सूर्या 50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार तीन गोल्डन डक पर आउट होने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन जैसे नाम शामिल हैं. 

लगातार तीन बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

टोनी ब्लेन (1986) - न्यूजीलैंड
एलेक स्टीवर्ट (1989-90) - इंग्लैंड
इयान ब्लैकवेल (2003) - इंग्लैंड
निकोलस डी ग्रोट (2003) - कनाडा
वुसी सिबांडा (2003) - जिम्बाब्वे
तिनशे पन्यांगरा (2003) - जिम्बाब्वे
एंड्रयू साइमंड्स (2003) - ऑस्ट्रेलिया
ब्रेट ली (2009) - ऑस्ट्रेलिया
शेन वॉटसन (2009) - ऑस्ट्रेलिया
जेम्स नोचे (2010) - केन्या
देवेंद्र बिशू (2011) - वेस्ट इंडीज
एलेक्स क्यूसैक (2012-13) - आयरलैंड
ब्लेसिंग मुजरबानी (2021) - जिम्बाब्वे
सूर्यकुमार यादव (2023) - भारत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus 3rd odi suryakumar yadav becomes first Indian to register three consecutive golden ducks in odi
Short Title
सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लगातार 3 बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले पहल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 3rd odi suryakumar yadav becomes first Indian to register three consecutive golden ducks in odi
Caption

ind vs aus 3rd odi suryakumar yadav becomes first Indian to register three consecutive golden ducks in odi

Date updated
Date published
Home Title

सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लगातार 3 बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय