भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. हालांकि राहुल ने ओपनिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन अब रोहित की वापसी के बाद राहुल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गिल-रोहित की वापसी से अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. 

राहुल की बढ़ी मुश्किलें

केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में बतौर ओपनर पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली थी. इतना ही नहीं राहुल ने जायसवाल के मिलकर 200 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी दी थी. हालांकि दमदार प्रदर्शन के बाद राहुल का ओपनिंग से हटना तय ही है और रोहित शर्मा ओपनिंग करने वाले हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित राहुल को किस नंबर पर खिलाते हैं. क्योंकि शुभमन गिल के आने से उन्हें और नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करना पड़ सकता है.

ध्रुव-पडिक्कल की होगी छुट्टी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी से एडिलेड टेस्ट से ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की छुट्टी तय है. हालांकि गिल तीसरे नंबर के लिए फिट है, जबकि रोहित ओपनिंग करते हैं. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने वाले हैं. जबकि तीसरे पर गिल और फिर चौथे पर विराट कोहली नजर आएंगे. ऐसे में केएल राहुल 5वें स्थान पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि स्थिति के हिसाब से राहुल छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि उनसे पहले कप्तान ऋषभ पंत को मैदान पर भेज सकते हैं.

हालांकि शुभमन गिल के एडिलेड टेस्ट खेलने को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. उन्हें अभ्यास करते हुए देखा गया है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर गिल एडिलेड टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो केएल राहुल तीसरे स्थान पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 पर आज आएगा फैसला, ICC निकालेगा भारत-पाकिस्तान मसले पर हल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus 2nd test Rohit sharma shubman gill returns day night test kl Rahul in difficult india vs Australia bgt 2024
Short Title
रोहित-गिल की वापसी पर बढ़ेगी केएल राहुल की मुश्किलें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Caption

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Date updated
Date published
Home Title

रोहित-गिल की वापसी पर बढ़ेगी केएल राहुल की मुश्किलें, डे-नाइट टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग?

Word Count
400
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में राहुल से ओपनिंग का जिम्मा छिन सकता है.