भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. हालांकि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है. वहीं इस मैच में एक और खास बात ये है कि रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होते ही टीम में ती बदलाव हुए है. देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. इन तीनों की जगह कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है. गिल चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे. जबकि रोहित शर्मा हाल ही में दोबारा पिता बने है, जिसकी वजग ने उन्होंने पर्थ टेस्ट मिस किया था. हालांकि बुमराह पहले मैच में कप्तानी कर रहे थे और पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल थी, जिसकी वजह से अश्विन नहीं खेले थे.
🚨 Team News
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Here's our Playing XI 🔽
Live ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/RZ18jDZylv
रोहित नहीं राहुल ने की ओपनिंग
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वो ओपनिंग करने नहीं आएंगे और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि ये उनके लिए आसान नहीं होगा. लेकिन वो इस चुनौती के लिए बिल्कुल तैयार हैं. राहुल और जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 200 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. इसी वजह से रोहित ने ये फैसला लिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें- 'यकीन नहीं हुआ कि मैं कोहली से मिलने जा रहा हूं', पीएम एंथोनी अल्बानीज ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में अश्विन-गिल की वापसी, रोहित नहीं केएल राहुल ने की ओपनिंग