भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेल गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे और 157 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 10 विकेट रहते ही अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की बराबरी
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का लक्ष्य दिया था. इस छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3.2 ओवर में 19 रन बना लिए और 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-1 से बराबरी कर ली है. उस्मान ख्वाजा ने 8 गेंदों में नाबाद 9 रन और नाथन मैकस्विनी ने 12 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए.
ऐसा रही टीम इंडिया की दोनो पारियां
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 180 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की खेली. इसके अलावा राहुल 37 और गिल 31 रन बना सके. वहीं बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 175 रनों ही बना सकी. टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रनों की ही पारी खेली और टीम को एक पारी की हार से बचा लिया. पंत और गिल ने 28-28 रन बनाए. हालांकि टीम को इस मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना लिए थे और इसके साथ ही टीम ने 157 रनों की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली थी. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 140 रनों की दमदार पारी खेली है. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 64 रन बना सके. टीम ने इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी और वापसी दोनों ही कर ली है.
यह भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी ने फिर बचाई टीम इंडिया की इज्जत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 19 रनों का लक्ष्य
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, BGT 2024-25 में की 1-1 से बराबरी