भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल पूरा हो गया और पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबले पर शिकंजा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों पर ऑलआउट हो गई. उसके बाद तीसरा सेशन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेला और टीम ने खेल के अंत तक सिर्फ 1 विकेट गंवाया. लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा भी हुआ है. दरअसल, लाइव मैच में एडिलेड ओवल मैदान की दो बार बिजली काट दी गई है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का काफी मजाक उड़ रहा है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रही है.
दो बार कटी गई मैदान की बिजली
एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में यानी ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में एक घटना घटी. इस दौरान हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और फिर दूसरे गेंद से पहले ही मैदान में अंधेरा छा गया. हालांकि गनीमत ये रही कि कुछ देर में ही लाइट वापस आ गई. हालांकि उसी ओवर में दो गेंदों के बाद एक बार फिर मैदान की बिजली चली गई. उसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया काफी मजाक उड़ाया जा रहा है.
The lights went out twice in quick succession at Adelaide Oval, but play has resumed. #AUSvIND pic.twitter.com/u6Jtd39Utc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत से अपना शिकंजा कस रखा है. टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए घातक गेंदबाजी की और भारतीय टीम सिर्फ 180 रनों पर रोक दिया. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए. जबकि पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके. उसके बाद बल्लेबाजी में पहले दिन के खेल के अंत तक मार्नस लाबुशेन (20) और मार्नस मैकस्विनी (38) के बीच 62 रनों की पार्टनरशिप भी हो गई और अब टीम 94 रनों से पीछे है.
ऐसी रही पहली पारी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 180 रनों ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए नीतीश रेड्डी 42, केएल राहुल 37, शुभमन गिल 31, आर अश्विन 22, ऋषभ पंत 21, विराट कोहली 7, यशस्वी जायसवाल 0, रोहित शर्मा 3, हर्षित राणा 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 4 रनों की पारी खेली है.
यह भी पढ़ें- पहले दिन का खेल खत्म, दूसरे दिन टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद; ऑस्ट्रेलिया 94 रन से पीछे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लाइव मैच में दो बार काटी गई एडिलेड की बिजली, सोशल मीडिया पर उड़ा ऑस्ट्रेलिया का मजाक